झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के ज्वेलरी दुकान से सोना चोरी मामले में 2 गिरफ्तार, 5.50 लाख नगद और 325 ग्राम सोना जब्त

महाराष्ट्र के ज्वेलरी दुकान से हुए सोना चोरी मामले में साहिबगंज पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 5.50 लाख रुपए नगद और 325 ग्राम सोना जब्त किया है. बाकी चोरों की तलाश जारी है.

two-thieves-arrested-in-sahibganj-in-gold-theft-case-from-jewelery-shop-of-maharashtra
महाराष्ट्र के ज्वेलरी दुकान से सोना चोरी मामले में 2 गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2021, 7:23 PM IST

साहिबगंज: महाराष्ट्र में हुए सोना चोरी मामले में जिला पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से पुलिस ने 5.50 लाख रुपए नगद और 325 ग्राम सोना जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर थाना अंतर्गत एक ज्वेलरी दुकान से सोना की चोरी हुई थी. इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस आरोपी का लोकेशन ट्रेस करते हुए साहिबगंज पहुंची और राजमहल एसडीपीओ के सहयोग से राधानगर थाना स्थित पियारपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. मामले में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि महाराष्ट्र में एक दुकान से हुए सोना चोरी मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही उसके पास से 5.5 लाख नगद समेत 325 ग्राम सोना बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-इन देशों में भी प्रदर्शनकारी संसद भवनों में कर चुके हैं आक्रामक विरोध, एक नजर

एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कुछ और लोग इस चोरी में शामिल थे. जिनकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. दोनों चोरों को महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ रिमांड पर लेकर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details