झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों का फूटा आक्रोश, आगजनी करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

झारखंड के सीमावर्ती बिहार के चेक पोस्ट पर करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा हुआ. चालकों का कहना था कि वो आठ दिनों से एनएच पर फंसे हुए हैं. पास में पैसे भी नहीं है. ऐसे में वे आंदोलन करने को मजबूर हुए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

Truck drivers ruckus in sahibganj, Truck drivers ruckus on Jharkhand-Bihar border, Police lathicharged on truck drivers in sahibganj, साहिबगंज में ट्रक चालकों ने किया हंगामा, झारखंड-बिहार सीमा पर ट्रक चालकों ने किया हंगामा, साहिबगंज में पुलिस ने ट्रक चालकों पर किया लाठीचार्ज
आगजनी कर हंगामा

By

Published : Jun 20, 2020, 9:20 PM IST

साहिबगंज: झारखंड के सीमावर्ती बिहार के चेक पोस्ट पर करीब एक घंटे तक उस समय रण क्षेत्र में बदल गया जब प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों पर बिहार पुलिस को करीब 20 मिनट तक लाठियां भांजनी पड़ी. बिहार पुलिस के जवानों ने ट्रक चालकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

देखें पूरी खबर

मनमानी फाइन वसूली का आरोप

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक मिर्जाचौकी पीरपैंती एनएच- 80 पर स्थित चेक पोस्ट कर्मचारियों और पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार चेकनाका पर मौजूद कर्मी शाम पांच बजे से रात दस बजे तक ही ट्रकों को पास होने दे रहे. रात भर ट्रकों को रोक कर रखा जाता है. ट्रक चालकों ने बिहार चेकनाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पर ट्रकों से मनमानी फाइन वसूली का आरोप भी लगाया है.

ये भी पढ़ें-पेट की भूख ने कुदाल उठाने को किया मजबूर, कुशल श्रमिक काट रहे मिट्टी

पुलिस ने किया आंदोलन

इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे कई ट्रक चालकों का कहना था कि वो आठ दिनों से एनएच पर फंसे हुए हैं. पास में पैसे भी नहीं है. ऐसे में वे आंदोलन करने को मजबूर हुए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details