झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान 'यास' का कहर, साहिबगंज से गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनें रद्द - साहिबगंज में चक्रवात यास के कारण ट्रेनें रद्द

झारखंड में चक्रवाती तूफान 'यास' ने दस्तक दे दी है. 26 मई से झारखंड में इसका और ज्यादा असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 26 मई को झारखंड के दक्षिणी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके कारण रेलवे जोन ने साहिबगंज रेलखंड से होकर जाने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है.

trains-canceled-due-to-cyclone-yaas-in-sahibganj
रेलवे स्टेशन

By

Published : May 26, 2021, 10:51 AM IST

साहिबगंज: चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर पूर्वी रेलवे जोन ने साहिबगंज रेलखंड होकर जाने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है. डीआरएम ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'यास' की आशंका को लेकर 26 मई को इस रूट से गया-हावड़ा और हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपडाउन का परिचालन रद्द रहेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-यास तूफान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट


चक्रवाती तूफान को देखते हुए इस लंबी दूरी के ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी बढ़ सकती है. अचानक रद्द हो जाने से बहुत सारे यात्री टिकट बुकिंग करा चुके यात्रियों को रेलवे की ओर से पैसा वापस किया जाएगा. रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टिकोण को देखते हुए इस तरह का फैसला उठाया है. हालांकि थोड़ी बहुत यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details