झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में खून की कमी, बिहार के थैलेसीमिया मरीज को खून नहीं देगा ब्लड बैंक - Thalassemia patients of Bihar

साहिबगंज ब्लड बैंक से भागलपुर जिले के पीरपैंती के थैलेसीमिया मरीज को बिना रिप्लेसमेंट के खून नहीं मिलेगा, साहिबगंज जिले में खून की कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद दूसरे राज्य के थैलेसीमिया मरीज को खून लेने के लिए रिप्लेसमेंट देना होगा.

By

Published : Jun 8, 2022, 12:36 PM IST

साहिबगंज : बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती के थैलेसीमिया मरीज को अब साहिबगंज ब्लड बैंक में रक्त नहीं मिलेगा. खून की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. वहां के तीन मरीज हैं, जिन्हें नियमित ब्लड उपलब्ध कराया जाता है. सदर अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक के लैब टेक्निशियन मोहम्मद अजहर ने कहा कि उनके यहां से 18 थैलेसीमिया मरीजों को बिना रिप्लेसमेंट रक्त उपलब्ध कराया जाता है. इसमें 15 साहिबगंज के और तीन पीरपैंती के हैं. पीरपैंती के मरीज को अपने गृह जिला में आसानी से रक्त मिल सकता है. इसलिए अब उन्हें बिना रिप्लसमेंट रक्त उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.

एक मरीज की हुई थी मौत: साहिबगंज में रक्त की कमी की वजह से पिछले दिनों सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई थी. यहां अक्सर लोग रक्तदान करते हैं. लेकिन ब्लड बैंक से 18 थैलेसीमिया मरीज को प्रत्येक माह बिना रिप्लेस रक्त दिया जाता है. इसके अलावा कभी पहाड़िया तो कभी गर्भवती महिलाएं व कभी सड़क दुर्घटना में घायल होकर मरीज यहां पहुंचते हैं जिन्हें बिना रिप्लेस ब्लड दे दिया जाता है. इस तरह ब्लड बैंक में खून समाप्त हो जाता है.

साहिबगंज के थैलेसीमिया मरीज: गोड्डा की अनुराधा कुमार, पीरपैती के सूवैब अंसारी व सोनपरी, बोरियो की अशी हांसदा, करानपुरातरे की मुन्नी रानी मरांडी, राजमहल के संतोष मंडल, व मंगल बास्की, बलुआ दियारा के मोहम्मद आशिफ, स्टेडियम रोड के शिवांश झा, बरहेट बाजार के विराट देव, बरहड़वा के मुसर्फ हुसैन, बरहड़वा, राजमहल के तसलीम और तकबीर, बरहेट के रौनक बास्की, सुरेश मुर्मू, ज्ञान साह व, बोरियो के सम्राट दास थैलेसीमिया के मरीज हैं जिन्हें रक्त उपलब्ध कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details