झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बर्धमान रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ हादसा, मरने वाले तीन लोगों में साहिबगंज का किशोर भी शामिल - Jharkhand news

Teenager of Sahibganj died in Vardhaman. पश्चिम बंगाल के बर्धमान स्टेशन परिसर में हुए हादसे में तीन की मौत हो गई. इनमें से एक झारखंड के साहिबगंज का रहने वाला था. मृतक किशोर का नाम क्रांति बताया जा रहा है.

Accident in Vardhaman railway station premises
Accident in Vardhaman railway station premises

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 8:43 PM IST

साहिबगंज: पश्चिम बंगाल के बर्धमान स्टेशन परिसर में पानी टंकी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत छोटा पचगढ़ के झंडा मेला के पास का रहने वाला है. लड़के का नाम क्रांति कुमार बताया जा रहा है उसकी उम्र महज 16 साल थी.

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर 12:30 बजे हुई. परिजनों का कहना है कि क्रांति कुमार अपने तीन दोस्त के साथ तीन दिन पहले अपनी नानी के घर बर्धमान गया था. मंगलवार को तीनों दोस्त साहिबगंज आने के लिए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे. लेकिन उनकी ट्रेन छूट गई इसलिए वे स्टेशन परिसर में ही दूसरी ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच रेलवे की पानी टूट कर गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों में क्रांति भी शामिल है.

क्रांति के दोस्त में एक आदित्य कुमार की मां मौसम देवी ने बताया कि दोपहर को हादसा हुआ. जिसमें उनका बेटा और एक उसके साथी सुरक्षित बच गए. हालांकि इस हादसे में क्रांति की जान चली गई. क्रांति पांच भाई में चौथे नंबर पर था. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. उसके घर में अब उसकी मां जिंदा और एक बहन है.

क्रांति की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को मिली उनके घर में चीख पुकार मच गई. इसके बाद उसके परिजन शव को लाने के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details