झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्थर व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सरकार को राजस्व की क्षति तो मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की संकट - Borio MLA Lobin Hembrom

साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी क्षेत्र में पत्थर व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे पिछले एक सप्ताह से क्रेशर और माइंस बंद पड़े है, जिससे सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है. वहीं मजदूरों के सामहे रोजी-रोटी की संकट गहरा गया है.व्यवसायियों का कहना हौ कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे.

साहिबगंज
अनिश्चितकालीन हड़ताल से बंद पड़ा क्रशर और माइंस

By

Published : Mar 7, 2021, 9:49 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 7:50 PM IST

साहिबगंजः जिले के मिर्जाचौकी क्षेत्र में पत्थर व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे पिछले एक सप्ताह से क्रेशर और माइंस बंद पड़े है, जिससे सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है. वहीं मजदूरों के सामहे रोजी-रोटी की संकट गहरा गया है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःअवैध खनन के खिलाफ हरकत में आया प्रशासन, विधानसभा में बोरियो विधायक ने उठाया था मामला

खाली बैठे है मजदूर


मार्च महीने में क्रशर और माइंस बंद होने से विभाग को प्रत्येक दिन लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है. एक सप्ताह में करोड़ो रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ मजदूर खाली बैठे है, जिससे मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या गहरा गया है. बताया जा रहा है कि जल्द समाधान नही हुआ, तो मजदूर पलायन को मजबूर हो जाएंगे.

बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने उठाये थे सवाल

दरअसल, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम की ओर से क्षेत्र के अवैध क्रेशर और माइंस के खिलाफ आवाज उठाये थे. विधायक का मानना है कि अवैध क्रशर से निकलने वाले डस्ट से किसान की जमीन बर्बाद हो रही है. तालाब और झरना बंद हो चुके है. रिहायशी इलाकों में क्रेशर चलने से दर्जनों लोग बीमारी से ग्रसित भी हो गए हैं. इसलिए अवैध क्रेशर को हटा कर किसान की जमीन पहले की तरह सुरक्षित की जाए.

सुरक्षित इंडस्ट्रियल एरिया की मांग

क्रशर पर हो रहे कार्रवाई से व्यवसायी परेशान है. इस परेशानी को देखते हुए मिर्जाचौकी क्षेत्र के व्यवसायी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसके साथ ही डीसी से मिले और अपनी समस्या को रखते हुए सुरक्षित इंडस्ट्रियल एरिया की मांग की है. जब तक व्यवसायियों की मांग पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे.

Last Updated : Mar 22, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details