साहिबगंज: स्टेशन के ASM ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना की सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से परेशान रह था सहायक स्टेशन मास्टर एनपी मेहता.
सहायक स्टेशन मास्टर की ट्रेन से कटकर मौत, ये था मामला - साहिबगंज न्यूज
साहिबगंज रेलवे ट्रैक पर 55 वर्षीय सहायक स्टेशन मास्टर ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. पिछले कुछ दिनों से परेशान रहता था. पारिवारिक कलह बनी मौत की वजह.
बता दें कि साहिबगंज स्टेशन का सहायक स्टेशन मास्टर ने पश्चमी रेलवे फाटक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी. 55 वर्षीय एनपी मेहता अपनी स्कूटी से आया और पश्चमी रेलवे फाटक के पास स्कूटी को लगाकर रेल पटरी पर चलने लगा. भागलपुर से आ रही पैसेंजर ट्रेन के सामने रेल पटरी पर सो गया, जिससे कमर के बीचों-बीच कटकर उसकी मौत हो गई.
सूचना पाकर रेल पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर एक रेल कर्मी ने बताया कि ASM शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी में रहता था. पिछले कुछ दिनों से परेशान था और पूछने पर बात को टाल देता था. उसने बताया कि कहीं न कहीं खुदकुशी की वजह पारिवारिक कलह हो सकता है.