झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजमहल जेवीएम प्रत्याशी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- बीजेपी ने 5 सालों में जनता को ठगा - Rajkumar Yadav Sahibganj

साहिबगंज के राजमहल विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी राजकुमार यादव इन दिनों जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की. बातचीत क दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, अपने जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त दिखें.

JVM candidate of Rajmahal Assembly
जेवीएम प्रत्याशी राजकुमार यादव

By

Published : Dec 8, 2019, 8:12 AM IST

साहिबगंजः राजमहल विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी राजकुमार यादव चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. जेवीएम प्रत्याशी क्षेत्र में दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. जनता को जेवीएम का मेनिफेस्टो भी बता रहे हैं. वहीं, बीजेपी के 5 साल के कार्यकाल को धोखा बता रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी ने विकास के नाम पर जनता को ठगा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने जनता से कई वादे भी किए.

राजमहल से जेवीएम प्रत्याशी से खास बातचीत

बीजेपी पर वार
राजकुमार यादव ने कहा कि राजमहल विधानसभा में उनका किसी से टक्कर नहीं है. इस बार राजमहल विधानसभा में जेवीएम भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जेवीएम को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जनता की पसंद पर ही जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि हर साल बाढ़ आने के साथ गंगा कटाव होता है. आज तक बीजेपी ने इस दिशा में कहीं कुछ काम नहीं किया है. झारखंड अलग हुए 19 साल हो गए लेकिन आज तक गंगा पार साहिबगंज और बिहार राज्य के मनिहारी के बीच सीमांकन नहीं होने से किसानों को परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें-चतरा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने की चुनावी सभा, कहा- BJP से नहीं है कोई रिश्ता

वहीं, संथाल परगना में अंतिम चरण में प्रधानमंत्री का दुमका और साहिबगंज के संभावित दौरे को लेकर उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के आने से कोई असर नहीं पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने पहले भी यहां की जनता को ठगा है. 6 अप्रैल 2017 को गंगा पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया और आज तक उसका काम चालू नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details