साहिबगंजः राजमहल विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी राजकुमार यादव चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. जेवीएम प्रत्याशी क्षेत्र में दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. जनता को जेवीएम का मेनिफेस्टो भी बता रहे हैं. वहीं, बीजेपी के 5 साल के कार्यकाल को धोखा बता रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी ने विकास के नाम पर जनता को ठगा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने जनता से कई वादे भी किए.
बीजेपी पर वार
राजकुमार यादव ने कहा कि राजमहल विधानसभा में उनका किसी से टक्कर नहीं है. इस बार राजमहल विधानसभा में जेवीएम भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जेवीएम को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जनता की पसंद पर ही जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि हर साल बाढ़ आने के साथ गंगा कटाव होता है. आज तक बीजेपी ने इस दिशा में कहीं कुछ काम नहीं किया है. झारखंड अलग हुए 19 साल हो गए लेकिन आज तक गंगा पार साहिबगंज और बिहार राज्य के मनिहारी के बीच सीमांकन नहीं होने से किसानों को परेशानी होती है.