झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में स्टोन चिप्स की तस्करी, मुन्नापटाल गंगा घाट पर हुई कार्रवाई - Sahibganj news

साहिबगंज में सरकारी गिट्टी की तस्करी का मामला सामने आया है. बड़ी नाव के माध्यम से स्टोन चिप्स (smuggling of stone chips) को बंगाल भेजा जा रहा था. इस सूचना पर राजमहल सीओ ने मुन्नापटाल गंगा घाट छापेमारी कर गिट्टी (Rajmahal CO raided and seized) जब्त किया है.

smuggling of stone chips in Sahibganj Rajmahal CO raided and seized
साहिबगंज

By

Published : Aug 7, 2022, 9:22 AM IST

साहिबगंज: जिला में स्टोन चिप्स की तस्करी (smuggling of stone chips) को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है. शनिवार को एक बड़ी सी नाव से सरकारी गिट्टी की तस्करी (government ballast smuggling) कर बंगाल भेजा जा रहा था. लेकिन प्रशासन ने मौका रहते कार्रवाई करते हुए स्टोन चिप्स को जब्त कर लिया है. ये कार्रवाई मुन्नापटाल गंगा घाट पर हुई है.

इसे भी पढ़ें- ईडी ने राजमहल के व्यापारियों की पत्थर खदान मापी, जिले के सभी व्यवसायियों की खदान की मापी की तैयारी

राजमहल अंचलाधिकारी प्रीतिलता किस्कू (Rajmahal CO Pritilata Kisku) ने शनिवार को कन्हैयास्थान के पास मुन्नापटाल गंगा घाट से अवैध रूप से सरकारी स्टोन चिप्स की तस्करी पर कार्रवाई की है. यहां छापेमारी कर उन्होंने करीब छह हजार सीएफटी गिट्टी समेत बड़ी नाव जब्त की है. गिट्टी नाव को नाव द्वारा बंगाल भेजा जा रहा था. सीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुन्नापटाल गंगा घाट पर एक बड़ी नाव में गिट्टी बंगाल भेजने की तैयारी चल रही है. इसी आधार पर वह मौके पर पहुंची और गंगा घाट पर नाव में कुछ लोगों को गिट्टी लादते देखा, उन्हें देखकर मजदूर भाग गए. नाव के साथ करीब 6 हजार सीएफटी गिट्टी को जब्त कर लिया गया है. इसको लेकर राजमहल थाना में प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यहां बता दें कि मुन्नापटाल गंगा घाट से पिछले कई दिनों से नाव से सरकारी गिट्टी की तस्करी कर बंगाल भेजा जा रहा था. इस कार्य में कुछ पत्थर माफिया की संलिप्तता बतायी जाती है. बताते चलें कि जिला में इन दिनों अवैध पत्थर खनन व परिवहन की जांच ईडी कर रही है. इसको देखते हुए प्रशासन भी रेस है, लगातार कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को हुई कार्रवाई में मौके पर राजमहल सीओ के साथ एएसआई नवल कुमार एवं राजस्व कर्मचारी ऋषिकेश झा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details