झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यूपी के चंदौली से चुराया गया चांदी साहिबगंज से बरामद, दो गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

यूपी के चंदौली से चोरी हुई चांदी का जेवर साहिबगंज से बरामद किया गया है. ज्वेलरी के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.

Chandauli in UP
यूपी के चंदौली से चुराया गया चांदी ज्वेलरी साहिबगंज से बरामद

By

Published : Jul 29, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 2:32 PM IST

साहिबगंज: राजमहल थाने (Rajmahal Police Station) की पुलिस ने जामगनर गांव से पवन प्रमाणिक और अंजना देवी को चांदी के जेवर की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से चोरी के 1.758 किलोग्राम चांदी के ज्वेलरी बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार यूपी के चंदौली स्थित ज्वेलरी दुकान से चांदी चोरी हुई थी, जो अंजना देवी के घर से बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, मोबाइल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि चांदी चोरी से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इस टीम की ओर से अंजना देवी और उसके भाई पवन प्रमाणिक के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान विभिन्न प्रकार के चांदी के गहने बरामद किए गए जिसका वजन 1.758 ग्राम किलो है. उन्होंने कहा कि यह ज्वेलरी यूपी के चंदौली के गहना दुकान से चुरायी गयी है.

जानकारी देते एसपी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पवन प्रमाणिक और अंजना देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही बरामद गहना को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है. उन्होंने कहा कि चंदौली के गहना दुकानदार के साथ साथ संबंधित थाने से संपर्क किया गया है. उन्होंने कहा कि बरामद चांदी को सत्यापित करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि आए दिन साहिबगंज में मुंबई, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक आदि राज्यों की पुलिस छापेमारी करने पहुंच रही है.

Last Updated : Jul 29, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details