साहिबगंज: केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया रांची दौरे पर रहेंगे. जिसके बाद 12 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी रांची आएंगे, जहां से वह साहिबगंज में बने मल्टी मॉडल टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि आजादी से पहले साहिबगंज से मनिहारी के बीच व्यापार हुआ करता था. अब वह खुशी के क्षण फिर से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस समय का इंतजार काफी समय से साहिबगंज के लोग कर रहे थे. 12 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में बने विधानसभा भवन और अंतरराष्ट्रीय मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.