झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट, सात लोग घायल, एक की हालत गंभीर - jharkhand news

साहिबगंज जिले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. मामला महिला से छेड़छाड़ का बताया जा रहा है. दोनों पक्ष की ओर से पुलिस में आवेदन दिया गया है.

fight in Sahibganj
fight in Sahibganj

By

Published : Jun 19, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 1:23 PM IST

साहिबगंज: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में रविवार की रात को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि लोहे की रॉड से हुए हमले में एक पक्ष से चार लोग हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें:Pakur News: आम तोड़ने को लेकर रिश्तेदारों में मारपीट, दो की मौत, कई घायल

मारपीट में किसी का सिर फूटा तो किसी की नाक कटी है. इसमें एक शख्स को अधिक चोट लगी है. जिसे डॉक्टर ने रेफर कर दिया है. सभी का इलाज जिला सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्षों की तरफ से तालझारी थाना में आवेदन दिया गया है. तालझारी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

महिला से छेड़छाड़ करने घुसे थे आरोपी: तालझारी थाना में आवेदन देने वाली महिला ने बताया कि वह रात में खाना बना रही थी. तभी पड़ोस के ही कुछ लोग घर में घुसकर उसके साथ बदतमीजी करने लगे. मामले की गंभीरता को देख मेरे ससूर, भैंसूर और देवर ने विरोध किया. जिसके बाद घर में घुसे लोगों ने लोहे के रॉड से सभी पर वार करना शुरू कर दिया. इसमें उसके परिवार के चार लोग बुरी तरह घायल हो गए.

हमले की नीयत से आए थे लोग: वहीं पीड़ित के भाई ने कहा कि रात को मोहल्ले के कुछ लोग घर में घुस कर महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे. जब इसका विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया. वे पहले से मारपीट की नीयत से आए थे. तालझारी थाना में आवेदन दिया गया है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने कहा कि दोनों पक्ष की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 19, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details