झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: फेरी सेवा घाट की बंदोबस्ती कल, यात्रियों की सुरक्षा का रखा जाएगा ख्याल

2 दिसंबर को साहिबगंज के अंतरराज्यीय फेरी सेवा घाट की बंदोबस्ती की जाएगी. इस फेरी सेवा घाट का टेंडर रोटेशन के नियम से इस बार झारखंड सरकार को करना है.

settlement of Sahibganj Ferry Seva Ghat will take place on wednessday
साहिबगंज: फेरी सेवा घाट की बंदोबस्ती कल

By

Published : Dec 1, 2020, 6:55 PM IST

साहिबगंज:2 दिसंबर को अंतरराज्यीय फेरी सेवा घाट की बंदोबस्ती की जाएगी. इस ओपेन डाक में कई कंपनी भाग लेगी. इसके लिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन अंतिम डिसीजन लेगी. फेरी सेवा घाट का टेंडर रोटेशन के नियम से इस बार झारखंड सरकार को करना है.

देखें पूरी खबर

रोटेशन के नियम से होगा साहिबगंज फेरी सेवा घाट का टेंडर

झरखंड सरकार को इस बार साहिबगंज फेरी सेवा घाट का टेंडर रोटेशन के नियम से करना है. प्रत्येक दो साल का बंदोवस्ती बिहार राज्य के कटिहार प्रशासन और साहिबगंज प्रशासन को करना है. अंतरराज्यीय फेरी सेवा घाट का टेंडर इस वर्ष मार्च महीने में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से आज 8 महीना बाद टेंडर हो रहा है. कोरोना काल में यात्री जहाज और मालवाहक जहाज बंद हो जाने से बिहार, बंगाल का संपर्क व्यपारिक दृश्टिकोण से टूट गया और यात्रियों को परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें-बीएसएफ का 56 वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

मालवाहक जहाज चलाने का टेंडर

बुधवार को उपायुक्त की उपस्थिति में अंतरराज्यीय फेरी सेवा घाट की बंदोबस्ती होगी. सरकारी स्तर पर न्यूनतम राशि लगभग 25 लाख रखा गया है. 100-100 यात्रियों के दो पैसेंजर जहाज और 7-7 ट्रक के दो मालवाहक जहाज चलाने का टेंडर फाइनल होने के बाद गंगा में चलने की अनुमति मिलेगी. बुधवार को कंपनी के टेंडर की अनुमति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details