साहिबगंज: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है. इस दौरान किसानों को भी कई समस्याओं का सामना करना पर रहा है. लगातार बारिश होने से जिस खेत में गेहूं की फसल कट चुकी है उसमें नमी आ चुकी है यानी खेती करने लायक जमीन उपजाऊ हो चुका है. किसान इस अवसर का फायदा उठाना चाह रहे है, लेकिन किसानों को बीज नहीं मिल रहा.
इस समय मौसम खेती करने लायक है. बाजड़ा और मक्का की खेती करने के लिए उपयुक्त समय है. लैंम्प्स में बीज नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. इस कारण किसानों को बाहर से बीच खरीदना पड़ रहा है. जो बीच 50 रुपए किलो मिलता था वो बीज बाहर 200 रुपए किलो मिल रहा है. एक तरफ जहां किसान लॉकडाउन से परेशान हैं तो वहीं, खाद-बीज विक्रेता लॉकडाउन का लाभ उठा रहे हैं.