झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम के गढ़ में गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- जिस राज्य का मुख्यमंत्री ही फ्रॉड हो, उससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की उम्मीद कैसे - झारखंड न्यूज

झारखंड बीजेपी के मुखिया बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार से संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. 2024 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने इस यात्र की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन के गढ़ से की है. यात्रा के दौरान बाबूलाल सोरेन परिवार पर जमकर बरसे.

Babulal Marandi Sankalp Yatra
Babulal Marandi Sankalp Yatra

By

Published : Aug 17, 2023, 7:44 PM IST

संकल्प सभा में बीजेपी के समर्थक

रांची/साहिबगंज: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट से संकल्प यात्रा का शुभारंभ कर दिया है. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सोरेन परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री ही फ्रॉड हो, उससे राज्य की भलाई, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics: सिदो कान्हू को नमन कर बाबूलाल मरांडी ने शुरू की संकल्प यात्रा, कहा- हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की ली है सौगंध

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार चरम पर है. बंग्लादेशी घुसपैठियों ने संथाल परगना की डेमोग्राफी बदल दी है. यहां खनिज संसाधनों की लूट मची है. गरीबों का अनाज भी लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने नाम बदल बदल कर आदिवासियों की जमीन लूटी है. उन्होंने कहा कि यह राज्य पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार दी देन है. लेकिन अवसर मिलने पर कांग्रेस, झामुमो, राजद के लोगों ने झारखंड आंदोलन को बेचा और खरीदा है.

बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड का गठन एक विकसित राज्य बनाने और आदिवासियों, मूलवासियों के विकास के लिए किया गया था. लेकिन आज सत्ता में बैठा सोरेन परिवार खुद अपनी तिजोरी भरने में लगा है. यह सरकार काम करने के लिए नहीं बल्कि केवल कमाने के लिए बनी है. उन्होंने कहा कि आज खान खनिज की लीज संथाल परगना और झारखंड के लोगों को नहीं बल्कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, उनके विधायक प्रतिनिधि और प्रेस सलाहकार के नाम आवंटित हो रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा से भी बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. क्या किसी ने आदिवासी की जमीन लूटी? भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां के खान खनिज की लीज झारखंड वासियों के नाम पर होगी. कोई मुंबई-दिल्ली वाला लीजधारक नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार गरीबों का अनाज भी लूट रही है. केंद्र सरकार द्वारा भेजे जा रहे प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल गरीबों के घर तक नहीं पहुंच रहे.

बाबूलाल मरांडी ने लचर विधि व्यवस्था का भी जिक्र किया. प्रशासन पर भी निशाना साधा. बिना पैसे दिए काम का दबाव डालने पर फर्जी मुकदमा कराने का आरोप लगाया. कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए संथाल परगना के जिलों में घुसपैठियों को सुनियोजित तरीके से बसाया जा रहा है. उनके राशन कार्ड, आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार आते ही ऐसे घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. और संरक्षण देने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने और आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया. संकल्प यात्रा में विधायक अनंत ओझा, अमित मंडल, सांसद सुनील सोरेन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, जिला अध्यक्ष राम दरस यादव, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी, सिमोन मालतो, गमलिया हेंब्रम, सत्येंद्र सिंह, कमल भगत, ललिता पासवान, बरन वास टुडू, खगेंद्र साहा, रेणुका मुर्मू, कुसुमाकर तिवारी, मनीष भारती, नवीन गुप्ता, ज्योतिष हेंब्रम, मोहित रक्षित, विनोद चौधरी, मारेंग मरांडी समेत कई स्थानीय नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details