झारखंड

jharkhand

Sahibganj Crime News: जिरवाबाड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2023, 8:52 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 10:19 PM IST

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के मारीकुटी पहाड़ से पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 990 पीस जिलेटिन और 840 पीस डेटोनेटर जब्त किया है. दोनों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.

Sahibganj Police Arrested two Criminals
साहिबगंज जिरवाबाड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

साहिबगंज जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के मारीकुटी पहाड़ से पुलिस ने गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में विस्फोटक मंगलवार को बरामद किया है. इसमें दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद ओपी प्रभारी चिरंजीत और मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने संयुक्त रूप से मारीकुटी पहाड़ स्थित एक मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां से 990 पीस जिलेटिन, 840 पीस डेटोनेटर, 125 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एक गैस सिलेंडर, एक एक्सप्लोडर, 7 बंडल तार और 23 पीस कमर्शियल डेटोनेटर जब्त किया. जोसेफ और शिवजी यादव ने इसमें अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

यह भी पढ़ेंःविजय हांसदा से पुलिस ने की पूछताछ, पंकज मिश्रा समेत आठ लोगों के खिलाफ एससी एसटी थाने में एफआईआर

सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने दी जानकारीः सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने जीरवाबाड़ी थाना में मंगलवार की शाम को बताया कि पुलिस-प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर मारीकुटी से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवकों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है. मिली जानकारी के अनुसार यह विस्फोटक पदार्थ पत्थर व्यवसायियों को दिया जाता था. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अवैध विस्फोटक कहां से आता है?

पुलिस की कार्यशैली पर भी लगते रहे प्रश्न चिन्हःजिले में अवैध विस्फोटक बरामदगी की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी राजमहल बरहरवा और मिर्जा चौकी में विस्फोटक बरामद हुए हैं. विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद आगे की करवाई पुलिस प्रशासन की ओर से संतोषजनक नहीं मिलती. इस तरह से पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगते रहे है. हाल में ईडी की कार्रवाई इसका उदाहरण है.

Last Updated : Mar 14, 2023, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details