साहिबगंज के एथलिट्स जलवा, जमशेदपुर में आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चार गोल्ड समेत झटके 13 पदक
जमशेदपुर में आयोजित विभिन्न एथलेटिक्स चैंपियनशिप में साहिबगंज के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल (Sahibganj players won gold) मिला है. जिला के एथलिट्स ने 4 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. जिसमें जिला के पहाड़िया समुदाय से राज्य स्तरीय पदक जीतने वाले बबलू पहाड़िया पहले एथलीट बन गए हैं.
साहिबगंज
By
Published : Jun 5, 2022, 10:41 PM IST
साहिबगंज: 3 से 5 जून तक जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में झारखंड एथलेटिक्स संघ और पूर्वी जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित 16वीं झारखंड जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता और 11वीं झारखंड राज्य सीनियर ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिला के एथलिट्स ने चार स्वर्ण पदक समेत 13 पदक (medals in athletics championship) जीते हैं. इससे जिला के खेल जगत में खुशी की लहर है.
साहिबगंज में संचालित आवासासीय बालक और डे बोर्डिंग बालक, बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के एथलीटों ने ये कमाल किया है. इनके पदक जीतने से जिला का मान बढ़ा है. साथ ही विजयी एथलिट्स आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अहर्ता हासिल कर ली है. प्रेम हांसदा, सोनोत मरांडी, सुसांत सोरेन, व्रेंटुश मुर्मू चौथे स्थान पर रह सराहनीय प्रदर्शन किया. विजेता खिलाड़ियों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुरस्कृत किया.
इन सभी प्रतिभागियों और इनके प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव, अशोक साहनी, मो. बेलाल को जिला के उपायुक्त रामनिवास यादव, उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता बिनय कुमार मिश्र, जिला खेल पदाधिकारी दिलिप कुमार, जिला ओलंपिक संघ के राजेश कुमार, माधव चंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, मनोज कुमार समेत जिला के अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.