साहिबगंज: देश में 115 पिछड़ा जिला है, जिसमें साहिबगंज जिला भी शामिल है. जिसे आकांक्षी जिला का नाम दिया गया है. झारखंड का साहिबगंज सुदूरवर्ती और पिछड़ा जिला है. इस जिला के विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार प्रयत्नशील है. साहिबगंज के विकास के लिए इस साल केंद्र सरकार ने 20 करोड़ की राशि दी है.
आकांक्षी जिला अंतर्गत साहिबगंज को केंद्र सरकार की तरफ से 3 साल तक 50 करोड़ प्रतिवर्ष देने का प्रावधान है. इस साल आकांक्षी जिला साहिबगंज को 20 करोड़ की राशि दी गई है.
इसे भी पढे़ं:-बॉर्डर इलाके में भीषण जाम से मिलेगी राहत, पुलिस प्रशासन ने अपनाई नई तकनीक
विकास आयुक्त ने कहा कि आकांक्षी योजना के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष खर्च किया जा रहा है, साथ ही सड़क, बिजली, पानी सहित जिले वासियों को सुविधा के लिए जो खर्च करना पड़ेगा उसमें इस फंड का उपयोग किया जाएगा, इसके लिए प्रखंड स्तर पर सभी बीडीओ और सीओ से रिपोर्ट मांगा जा रहा है, ताकि मालूम चल सके कि खर्च कहां करना है. उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट क्लास और जिला में वाटर एटीएम का भी शुभारंभ इस फंड से किया जाएगा.