साहिबगंज: जिले में आए दिन गोलीबारी की घटना से लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं. पुलिस को खुलेआम चुनौती देते आ रहे हैं. एक बार फिर से सोमवार (24 अप्रैल) को जिला मुख्यालय से 500 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के बड़ापंचगढ़ अंतर्गत आजाद नगर में हुई.
ये भी पढ़ें:Sahibganj Crime News: साहिबगंज पुलिस ने ईडी की पकड़ से फरार दाहू यादव के पिता को किया गिरफ्तार
बड़ापंचगढ़ अंतर्गत आजाद नगर निवासी रंजीत कुमार मंडल पिता स्वर्गीय विश्वनाथ मंडल को अपराधियों ने उनके घर के ऊपर चढ़कर गोली मार दी. गोली पीड़ित के पेट में लगने से वह अचेत हो गया. गोली की आवाज सुन घरवाले और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.
वहीं ग्रामवासियों की मदद से घायल को आनन फानन में सदर अस्पताल साहिबगंज पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हाइर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं घायल व्यक्ति के भाई ने बताया कि मेरे पिता ने 12 कट्ठा जमीन आज से 20 से 22 वर्ष पूर्व खरीदा था. कुछ अपराधी द्वारा हमारी जमीन हड़पने की नीयत से हमला कर दिया. कहा कि इसके पहले भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर स्थानीय थाना को सूचना दी गई थी. उसके बावजूद भी अपराधी अपनी मनमानी करने से नहीं चूक रहे हैं.
सोमवार को फिर से खुलेआम मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अपराधी घटना को अंजाम देने पहुंच गए. घटना को अंजाम दिया. ओपी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घायल के भाई के अनुसार मामले में कही ना कहीं पुलिस अपराधियों की मदद कर रही थी. उनकी जमीन को हड़पने को लेकर पूर्व में भी अपराधियों ने धमकी दी थी, जिसे लेकर संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया गया था. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मामले में समझौते की बात कही थी.