जानकारी देते एसडीपीओ प्रदीप उरांव साहिबगंज: जिले की राधानगर थाना की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक को युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि सूचना मिली थी कोई व्यक्ति हेरोइन की बिक्री के लिए राधानगर हाई स्कूल के पास आ रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस बल पहले से उक्त स्थान पर तैनात थी. तस्कर के पहुंचते ही पुलिस ने उसे धरकर दबोचा.
ये भी पढ़ें:Firing in Sahibganj: भीड़ वाले इलाके में 9 राउंड फायरिंग, राहगीरों को लगी गोली
एसडीपीओ ने क्या बताया:अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने बताया कि राधानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक पश्चिम बंगाल के कालियाचक से अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहा है. यहां पर उसकी बिक्री करने की फिराक में है. युवक साहिबगंज स्थित राधानगर के उत्तर पालाशगाछी लोकमान टोला का आलम शेख है.
सूचना के आधार पर राधानगर थाना पुलिस ने टीम गठित कर राधानगर हाई स्कूल के पास वाहन जांच शुरू कर दी. वाहन जांच अभियान को देखकर टोटो में सवार युवक पुलिस को देख भागने लगा. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस की टीम ने उसे खदेड़ कर धर दबोचा. इसके साथ ही उसके पास से लगभग 8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन भी जब्त कर लिया. इसके अलावा उसके पास से एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है.
आरोपी को भेजा गया जेल:एसडीपीओ ने बताया कि राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या 89/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है. आरोपी आलम शेख को जेल भेजा दिया गया है. राधानगर पुलिस ने आलम शेख के पास सफेद प्लास्टिक में जब्त हेरोइन की कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है. गौरतलब है कि जिले का उधवा प्रखंड मोबाइल चोरी, लाकर चोरी, मोटरसाइकिल चोरी, बांगलादेशी घुसपैठ सहित अन्य मामले में हमेशा चर्चा में रहा है.