साहिबगंज: कृषि विज्ञान केंद्र से करीब 100 मीटर की दूरी पर एनएच- 80 से सटे नगर परिषद क्षेत्र का कूड़ा फेंका जा रहा है. स्थिति यह हो गई है कि बीच सड़क पर कूड़ा पहुंचने लगा है (Road Side Pile of Garbage on NH-18 of Sahibganj). लोग नाक बंद करके आस- पास से गुजरने को मजबूर हैं.
साहिबगंज में स्वच्छ भारत अभियान का सच, नेशनल हाईवे 80 पर गंदगी का अंबार
साहिबगंज में एनएच-80 पर कचरे की डंपिंग करने से सड़क किनारे कूड़ा-कचरा का अंबार लग गया है (Road Side Pile of Garbage on NH-80 of Sahibganj). जिससे वहां के स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं, सड़क किनारे शहर का सारा कूड़ा
सड़क किनारे गंदगी का अंबार: यह गंदगी का अंबार स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Movement) का मुंह चिढ़ा रहा है. चुकि घोघी के पास कचरा प्लांट ग्रामीणों ने बंद करा दिया है. मालगोदाम में हो रहे कचरे की डंपिंग रेलवे ने बंद करा दिया है. ऐसी स्थिति में नगर परिषद के सफाई कर्मी शहर के बाहर सड़क के किनारे कूड़ा फेंक देते हैं. कई दिनों से यह फेंका जा रहा है जिसकी वजह से गंदा पदार्थ सड़कर दुर्गंध दे रहा है. हवा के झोंके से पॉलीथीन उड़कर धान के खेत में जा रहा है. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है.