झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः कुत्ते के भौंकने से NH-80 पर दो बाइकसवार के बीच हुई टक्कर, दो शख्स पहुंचे अस्पताल

कुत्तों के केवल भौंकने से दो शख्स अस्पताल पहुंच जाए, सुनने में थोड़ा आश्चर्य लगता है. लेकिन ऐसा हुआ है साहिबगंज में, जहां दो लोग अस्पताल में हैं

हादसे की तस्वीर

By

Published : May 5, 2019, 5:55 PM IST

साहिबगंज: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में NH-80 पर बीती रात दो बाइकसवार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना के बाद दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. लेकिन घटना की जो वजह सामने आई उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पिछली सरकारों का नहीं था कोल्हान के विकास पर ध्यान, BJP ने किया इन पर फोकस- प्रतुल शाहदेव

जानकारी के अनुसार बीती रात कुत्ते के भौंकने से इन दोनों बाइकसवार का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद दोनों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इधर, घायल व्यक्ति ने बताया कि तालझारी थाना क्षेत्र में चाचा एसआई पद पर कार्यरत है. उनके लिए खाना लेकर जा रहा था, रात अधिक हो जाने के कारण कुत्ता भौंकने लगा और काटने के लिए दौड़ पड़ा. बस काटने के डर से संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही बाइक से जा टकराया. ग्रामीणों ने एसआई अजय राम को फोन किया और सदर अस्पताल पहुंचाय गया ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details