साहिबगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट और एम्स का लोकार्पण किया. 18500 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबगंज को भी बहुत बड़ी सौगात दी है. मिर्जा चौकी से फरक्का फोरलेन सड़क का उन्होंने शिलान्यास किया.
जिसका प्रथम चरण काम 1303 करोड़ की लागत से तेजी से चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मिर्जाचौकी से फरक्का फोरलेन सड़क बन जाने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. जिससे झारखंड-बिहार-बंगाल से जुड़ जाएगा. साथ ही उन्होंने ने कहा कि संथाल परगना को आधुनिक सुविधा मिलेगी.
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनका साहिबगंज से विशेष लगाव है. जहां एक ओर उन्होंने साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कराया. उसके साथ फोरलेन सड़क बनाने का काम कर रहे हैं. झारखंड को जलमार्ग से जोड़ा गया. इसके लिए साहिबगंज में बंदरगाह का निर्माण कराया.