झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतिम चरण के लिए मतदान कर्मी तैयार, नियुक्ति पत्र के साथ EVM, VVPAT लेकर हो रहे रवाना

झारखंड में अंतिम चरण का चुनाव तीन लोकसभा सीट पर होना है. जिसमें दुमका, राजमहल और गोड्डा है. राजमहल लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. मतदान कर्मी भी अपनी नियुक्ति पत्र और ईवीएम, वीवीपैट मशीन लेकर बूथों पर रवाना हो रहे हैं.

स्टॉल का निरीक्षण

By

Published : May 18, 2019, 10:11 AM IST

साहिबगंज: राजमहल लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन कमर कस चुकी है. 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए सुबह से ही मतदान कर्मी समाहरणालय सभागार में बने अलग-अलग स्टॉल में पहुंचकर अपनी नियुक्ति पत्र और ईवीएम, वीवीपैट मशीन लेने लगे हैं.

अंतिम चरण की तैयारी

सभी स्टॉल का निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी और डीडीसी सहित कई पदाधिकारी सभी स्टॉल का निरीक्षण और जायजा लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें-रांची में अभी और बढ़ेगी गर्मी, 6 जून के बाद आएंगे 'मेघा'

तीन सीटों पर चुनाव
बता दें कि झारखंड में अंतिम चरण का चुनाव तीन लोकसभा सीट पर होना है. जिसमें दुमका, राजमहल और गोड्डा है. तीनों लोकसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 45,64,681 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details