झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर प्रशासन की विशेष तैयारी, अवैध विस्फोटकों पर प्रशासन की पैनी नजर - विस्फोटक

साहिबगंज प्रशासन की ओर से चुनाव के दौरान माइनिंग क्षेत्र में अवैध विस्फोट पदार्थ पर विशेष नजर होगी. अवैध विस्फोटक पदार्थ किसी भी कीमत पर नहीं जाने दिया जाएगा.

साहिबगंज में अवैध विस्फोटकों पर प्रशासन की पैनी नजर

By

Published : Apr 1, 2019, 11:47 AM IST

साहिबगंज में अवैध विस्फोटकों पर प्रशासन की पैनी नजर
साहिबगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार बैठकों का दौर जारी है. साथ ही राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को सुविधा ऐप और आचार संहिता के अंतर्गत काम करने का निर्देश भी दिया जा रहा है. ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो.

साहिबगंज प्रशासन की ओर से चुनाव के दौरान माइनिंग क्षेत्र में अवैध विस्फोट पदार्थ पर विशेष नजर होगी. इस क्षेत्र में अवैध रूप से पश्चिम बंगाल, अहमदाबाद और बिहार से चोरी चुपके सस्ते दर पर विस्फोटक मंगाकर पहाड़ों को विस्फोट कर माइनिंग का काम किया जाता है.

पुलिस कप्तान एचपी जनार्धनन ने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र में व्यवसाय का एक मात्र साधन पहाड़ है. यहां के लोग पहाड़ पर निर्भर करते हैं और पहाड़ को लीज कराकर पत्थर का व्यपार करते हैं. लेकिन कानून की आड़ में आवश्यकता से अधिक माइनिंग के लिए विस्फोटक सामान बॉर्डर पार से लाया जाता है.

उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिए माइनिंग में जिला टास्क फोर्स की मदद से छापेमारी की जाएगी. जिला में बॉर्डर के आलावे 17 चेकपोस्ट बनाया गया है. सभी वाहनों को गहन जांच का आदेश दिया गया है. किसी भी सूरत में विस्फोटक पदार्थ नहीं जाने दिया जाएगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि माइनिंग के लिए लीज धारकों को मानक के अनुरूप लाइसेंस निर्गत किया गया है. ताकि लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की अनहोनी न हो. इस पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details