झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ की तैयारी, ग्रामीण विकास मंत्री होंगे शामिल

29 दिसंबर को हेमंत सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. इसको लेकर राज्य के सभी जिलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साहिबगंज में भी जिला प्रशासन की ओर से हेमंत सरकार की वर्षगांठ मनाने की तैयारी हो रही है. इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री शामिल होंगे.

preparation for first anniversary of hemant government in sahibganj
जायजा लेते अधिकारी

By

Published : Dec 28, 2020, 3:55 AM IST

साहिबगंजः हेमंत सरकार का कार्यकाल एक साल 29 दिसंबर को पूरा हो रहा है. एक साल को वर्षगांठ के रूप में मनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सिदो-कान्हो स्टेडियम में भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है. इस पंडाल में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लगभग एक हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है. यहां सभी विभाग का स्टॉल लगाया जाएगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में एक चपरासी के भरोसे चल रही है मिट्टी जांच प्रयोगशाला, धूल फांक रही मशीनें

ग्रामीण विकास मंत्री होंगे शामिल

डीसी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम होंगे. इस वर्षगांठ के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम होंगे और करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति का वितरण मंत्री के हाथों किया जाएगा, साथ ही कुछ शिलान्यास और उद्धघाटन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details