झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स में साहिबगंज के प्रेम और रतन ने मारी बाजी, लोगों ने दी बधाई

रांची में झारखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से 18 से 21 दिसंबर तक 15वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की है, जिसमें साहिबगंज के प्रेम हांसदा और रतन कुमार ने बाजी मारी है.

prem-and-ratan-of-sahibganj-won-medal-in-jharkhand-state-junior-athletics-championship
राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स में साहिबगंज के प्रेम और रतन ने मारी बाजी

By

Published : Dec 21, 2020, 2:39 AM IST

साहिबगंज: झारखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से रांची के होटवार में 18 से 21 दिसंबर तक 15वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की है, जिसमें रविवार को तीसरे दिन आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र साहिबगंज के प्रेम हांसदा और रतन कुमार ने बाजी मारी है.

ये भी पढ़ें-15वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन, रांची को मिले 11 मेडल

खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को दी बधाई

बरहेट प्रखंड के प्रेम हांसदा ने 15वीं झारखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आशा के अनुरूप 10 महीने बाद ट्रैक पर उतरते हुए बालक 18 साल आयु में 800 मीटर में स्वर्ण और रतन कुमार ने 3 हजार और 1,500 मीटर में दोहरा रजत पदक जीता है. अब तक जिले के तीन एथलीटों ने आगामी 28-29 दिसंबर को असम के गुवाहाटी शहर में होने वाली 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए अहर्ता हासिल कर ली है. इसे लेकर साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव और खेल पदाधिकारी सहित खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details