झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों को भोजन देने के नाम पर राजनीति शुरू, एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे नेता

साहिबगंज में बाढ़ से अब तक लगभग 51 पंचायत प्रभावित हो चुके हैं. बीस हजार से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. एक ओर जहां जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वहीं, दूसरी तरफ राजनीतिक दल के लोग बाढ़ पीड़ितों से हमदर्दी जताकर अपना वोट बैंक मजबूत करने में लगे हैं.

साहिबगंज में राहत शिविर

By

Published : Oct 5, 2019, 6:08 PM IST

साहिबगंजः आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां बाढ़ पर अपनी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. इस सिलसिले में शकुंतला सहाय घाट पर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने बैनर तले पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने के एवज में वोट बैंक की रोटी सेंकने की कोशिश कर रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बदलते वक्त के साथ बदल रहा चुनाव प्रचार का तरीका, जनसभा और सीधा संवाद अब भी भरोसेमंद

दरअसल, बाढ़ पीड़ितों को भोजन खिलाने के बहाने राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक की तैयारी में जुटी हुई है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर सभी अपने को बाढ़ पीड़ितों का शुभचिंतक बता रहे हैं. इसके तहत बाढ़ पीड़ितों को रिलीफ सामाग्री भी बांटी जा रही है. कई जगह रिलीफ शिविर भी लगाए गए हैं. बड़े बैनर और होर्डिंग लगाकर बाढ़ पीड़ितों को आकर्षित किया जा रहा है.

वहीं, रिलीफ कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक दल के सभी नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों की उपलब्धियों का बखान किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामा नंद साह ने कहा कि बीजेपी हर साल बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था करती आ रही है. दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि स्थानीय विधायक सिर्फ पीड़ितों के साथ फोटो और सेल्फी खिंचवाने में व्यस्त हैं. इस दौरान जेवीएम भी बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details