साहिबगंजः थाना परिसर में सिपाही ने की आत्महत्या - सिपाही ने की आत्महत्या
14:46 March 25
सिपाही ने की आत्महत्या
साहिबगंजः बरहेट थाना में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली. सिपाही बीती रात को खाना खाने के बाद सोने के लिए गया था उस दौरान उसने अपने रूम में आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह में पत्नी ने फोन लगाया तो फोन फुल रिंग होने के बाद सिपाही तालेश्वर बैठा ने फोन नहीं उठाया. पत्नी ने दूसरे सिपाही को फोन कर इसकी सूचना दी जब दरवाजा खोला गया तो तालेश्वर मृत पाए गए.
ये भी पढ़ें-सरकारी जमीन में हेराफेरी करने वाले गिरिडीह के दो सीओ सस्पेंड, सीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
तालेश्वर गिरिडीह जिले के रहने वाले थे. वो एक साल से बरहेट थाना में कार्यरत थे और थाना में मुंशी का काम करते थे. आत्महत्या के कारणों का अभी तक मालूम नहीं चल पाया है. एसपी थाना पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. सिपाही का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.