झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री 12 सितंबर को करेंगे साहिबगंज बंदरगाह का उद्घाटन, जिले को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान - स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

साहिबगंज में 12 सितंबर को 300 करोड़ की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्धघाटन होने जा रहा है. इसका ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से करेंगे. पोर्ट के उद्धाटन होने के साथ ही साहिबगंज को टूरिज्म के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल जाएगी.

साहिबगंज बंदरगाह

By

Published : Sep 10, 2019, 11:49 PM IST

साहिबगंज: जिले में अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह बनकर तैयार हो चुका है. सकरी गली स्थित समदा घाट के गंगा नदी पर लगभग 300 करोड़ की लागत से बना मल्टी मॉडल टर्मिनल पोर्ट का ऑनलाइन उद्धाटन 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के द्वारा किए जाने के बाद जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल जाएगी.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

साहिबगंज में संकरी गली समदा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन से टूरिज्म के क्षेत्र में जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल जाएगी. 12 सितंबर को मल्टी मॉडल पोत टर्मिनल का उद्धघाटन के साथ ही इतिहास के पन्नो में साहिबगंज का नाम दर्ज हो जाएगा. पर्यटन की नजर से इस जिले की तकदीर बदलने जा रही है. राज्य में इस जिले का स्थान कई मामलो में हमेशा से पीछे रहा है, जब साहिबगंज बिहार में हुआ करता था उस समय भी पिछड़े जिलों की श्रेणी में आता था और आज भी झारखंड के पिछड़े जिलों में गिनती होती है, पर अब साहिबगंज की तकदीर बदलती दिख रही है.

ये भी पढ़ें:- कर्नाटक: PUBG खेलने से किया मना तो बेटे ने काट डाला पिता का सिर

स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिबगंज में गंगा की खुबसूरती में अब चार चांद लगने वाला है. 12 सितंबर को प्रधानमंत्री रांची से बंदरगाह का ऑनलाइन उद्धाटन करेंगे. साहिबगंज वासियों के लिए यह गौरव का दिन होगा. बंदरगाह के शुरू होने से जिले में पर्यटन का रास्ता खुलेगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने से आर्थिक विकास होगा. बेरोजगारी खत्म होगी, बाजारों में रौनक आएगी. साहिबगंज में आमलोगों के लिए रोजगार का एकमात्र धंधा पत्थर खनन का था. अब इस क्षेत्र में भी लोगों को फायदा होगा. गंगा के रास्ते अब ये व्यपार कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:- रांची में युवक ने की आत्महत्या, दादा और पिता भी कर चुके हैं सुसाइड

उद्धाटन के मौके पर आएंगे शिपिंग मिनिस्टर

12 सितंबर को उद्धाटन के दौरान साहिबगंज पोर्ट पर भारत के शिपिंग मिनिस्टर मौजूद रहेंगे. इसके लिए विशेष मंच का निर्माण कराया जा रहा है. इस मंच पर शिपिंग मिनिस्टर के साथ संथाल परगना के विधायक, सांसद और राज्य के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. बंदरगाह के उद्धाटन को लेकर आम लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके लिए आम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे हैं.

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि निश्चित रूप से राज्य के मुख्यमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी की पहल से साहिबगंज को पोर्ट के रूप में बहुत बड़ी सौगात मिली है. यहां कि जनता इस दिन को बेसब्री से इंतजार कर रही थी, जो अब बहुत नजदीक आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details