झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज जिला प्रशासन की लापरवाही, 10 हजार लोगों को नहीं मिला घर

प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को जिला प्रशासन अब तक पूरा नहीं कर पाया है. 10 हजार आवास बनना बाकी है जो इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

10 हजार लोगों को नहीं मिला घर

By

Published : Mar 6, 2019, 10:45 AM IST

साहिबगंजः जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को जिला प्रशासन अब तक पूरा नहीं कर पाया है, जबकि मार्च में वित्तीय वर्ष 2018-19 खत्म होने जा रहा है. लक्ष्य पूरा करने को लेकर जिला स्तर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और जेई गांवों के मुखिया के साथ बैठके कर रहे हैं.

10 हजार लोगों को नहीं मिला घर

उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिला को तीन साल 16-17,17-18, 18-19 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 34,596 आवास का लक्ष्य मिला था. 16-17 में 13500,17-18 में 14500 और 18-19 में 9500 आवास बन पाया है. जो कुल मिलाकर 24098 आवास ही है. अभी भी10 हजार आवास बनना बाकी है जो इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मेरा फोन छोटी बहन को दे देना, लिखकर युवक ने होटल के कमरे में कर ली खुदकुशी

वही, डीडीसी ने बताया कि सहिबगंज बाढ़ पीड़ित क्षेत्र है. बाढ़ के दिनों में काम बिल्कुल ठप हो जाता है. एनजीटी के आदेश के बाद बालू का उठाव भी बंद हो जाता है इस तरह से प्रधानमंत्री आवास बनाने में काफी परेशानी होती है. जिस वजह से समय पर लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं हो पाया. उम्मीद है इस वर्ष तक बाकी 10 हजार आवास बना कर पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details