झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में पहली बार एक साथ चलेंगे 4 कंपनियों के मालवाहक जहाज, IWAI ने दी अनुमति

साहिबगंज में इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहली बार चार कंपनियों को इंटर स्टेट गंगा के रास्ते मालवाहक जहाज चलाने की अनुमति प्रदान की है. अभी तक इतिहास में सिर्फ एक कंपनी को ही डाक के माध्यम से जहाज संचालन की अनुमति मिलती थी, लेकिन चार कंपनी का अलग-अलग जहाज चालाने से व्यापारियों को राहत मिलेगी. दूसरी तरफ कम समय और कम लागत से बिहार और बंगाल तक साहिबगंज से पत्थर, चिप्स, गिट्टी का आसानी से निर्यात हो पायेगा.

Permission to operate four cargo ships at Sahibganj Harbour
मालवाहक जहाज

By

Published : Jun 8, 2020, 1:40 PM IST

साहिबगंज:इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहली बार चार कंपनियों को इंटरस्टेट गंगा के रास्ते मालवाहक जहाज चलाने की अनुमति प्रदान की है. अभी तक के इतिहास में सिर्फ एक कंपनी को ही डाक के माध्यम से जहाज संचालन की अनुमति मिलती थी. इससे अब साहिबगंज से आसानी से पत्थर, चिप्स का निर्यात हो पाएगा.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज के बंदरगाह से अब देश-विदेश में आसानी से पत्थरों और चिप्स के साथ-साथ अन्य चीजों का आयात-निर्यात किया जा सकेगा. इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुमति के बाद अब साहिबगंज से एक साथ चार कंपनियों के मालवाहक जहाज का परिचालन होगा. अभी तक के इतिहास में सिर्फ एक कंपनी को ही डाक के माध्यम से जहाज संचालन की अनुमति मिलती थी, लेकिन चार कंपनी के अलग-अलग जहाज चलने से व्यापारियों को राहत मिलेगी. दूसरी तरफ कम समय और कम लागत से बिहार और बंगाल तक साहिबगंज से पत्थर, चिप्स, गिट्टी का आसानी से निर्यात हो पायेगा.

इसको लेकर बजरंग स्टोन चिप्स कंपनी के मालिक अंकुश कुमार ने बताया कि मालवाहक जहाज की अनुमति मिलने से साहिबगंज को काफी फायदा मिलेगा. इसके लिए सभी ट्रक और जरूरी कागजातों को तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिला प्रशासन और कटिहार जिला प्रशासन की ओर से भी एनओसी मिल चुकी है. इसको लेकर अपर समाहर्ता ने कहा कि इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अनुमति मिली है. जिला प्रशासन की ओर से फिटनेस पेपर की जांच हो चुकी है. कारोबार शुरू हो जाने से जहाजों का परिचालन बढ़ेगा और जिला प्रशासन को अधिक राजस्व मिलेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details