साहिबगंज: राजमहल लोकसभा सांसद का 5 साल का कार्यकाल के पूरा होने के बाद अब जनता ने उपलब्धि देखना चालू कर दिया है. साहिबगंज कि जनता से पांच साल दूरी बनाकर रखना और यहां की ज्वलंत समस्या को संसद में नही उठाने से जनता खासी नाराज दिख रही है.
वीडियो में देखें पूरी खबर स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिबगंज और बरहरवा रेलखंड पर सांसद ने अपने कार्यकाल में एक भी ट्रेन नहीं दी. रांची जाने के लिए मात्र एक ट्रेन ही है. हावड़ा और दिल्ली जाने के लिए एक एक ट्रेन है. यहां के लोग भीड़ में धक्का खाकर सफर करने को मजबूर हैं.
नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष का कहना है कि आज तक राजमहल विधायक ने कभी भी संसद में साहिबगंज की ज्वंलत समस्या गंगापुल, खासमहल, पहाड़ों का अवैध खनन जैसे मामले कभी भी नहीं उठाए हैं. साल 2014 में झामुमो प्रत्याशी राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा जीतने के बाद आज तक जनता से मिलने नहीं आए.
साहिबगंज दौरे पर आए राजमहल सांसद ने कहा कि जनता की आलोचना से जन प्रतिनिधि को भागना नहीं चाहिए. बल्कि अमल कर सुधार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजमहल लोकसभा का क्षेत्र काफी बड़ा है. साहिबगंज और पाकुड़ जिले में कई गांव हैं जहां हमने काम किया है.