साहिबगंजः सदर अस्पताल में अहले सुबह एक मरीज की मौत होने के बाद परिजन बेकाबू हो गए और अपना गुस्सा दो एंबुलेंस और डॉक्टर पर उतार दिया. आक्रोशित परिजनों ने अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर ले गए.
और पढ़ें- रेलवे स्टेशनों पर भी कोरोना का खौफ, बरती जा रही है विशेष सतर्कता
ऑक्सीजन सिलेंडर ले भागे परिजन
जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले मुफस्सिल थाना अंतर्गत महादेवगंज का रहने वाला एक एक्सीडेंटल मरीज भर्ती हुआ था. डॉक्टर ने रेफर भी कर दिया था लेकिन परिजन दूसरे जगह नहीं ले कर गए और शुक्रवार सुबह में मौत होने के बाद अपना गुस्सा दो एंबुलेंस पर निकाला. परिजनों ने दोनों एंबुलेंस का शीशा तोड़ा, अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर के साथ मारपीट की और कई दरवाजे को तोड़ा. यही नहीं वे अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी लेकर चले गए. हालांकि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का धमकी दी लेकिन सिविल सर्जन और पुलिस प्रशासन की मदद से फिलहाल हड़ताल पर रोक दिया गया है.
सीसीटीवी को भी खंगाला गया और पुलिस ने 24 घंटे का अंदर उदंड परिजन को गिरफ्तार करने का दावा किया है. सीएस ने कहा कि डॉक्टर के साथ मारपीट और सरकारी संपत्ति का के साथ तोड़फोड़ करना गलत है. दोबारा ऐसा गलती ना हो इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.