साहिबगंज: सदर एसडीओ (Sadar SDO) की ओर से सिविल सर्जन को एक बैठक में एंबुलेंस मामले को लेकर अमर्यादित भाषा में बात करने पर पूरा स्वास्थ्य महकमा नाराज होकर एकजुट है. जिला स्तरीय बैठक कर ओपीडी सेवा बंद(OPD service closed) कर दी गई है, सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू है. स्वास्थ्य कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-'हमारी भी सुनें सरकार, निजी स्कूल दे रहे दुख अपार' आंदोलन का दूसरा दिन, अभिभावकों ने मौन धारण कर जताया विरोध
ओपीडी सेवा बंद
जिला सदर अस्पताल (District Sadar Hospital Sahibganj) में ओपीडी सेवा बंद होने से दूरदराज से आने वाले ग्रामीण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज 50 किलोमीटर दूर इस आशा में पहुंच रहे हैं कि अल्ट्रासाउंड या बच्चे को दिखाकर दवा ले लेंगे और समय के साथ इलाज कर स्वस्थ हो जाएंगे. लेकिन मरीज बिना डॉक्टर से मिले ही वापस लौट रहे हैं.