साहिबगंज: भारत-चीन बॉर्डर पर लद्दाख में सड़क निर्माण कार्य में लगे साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के मजदूर शिव ठाकुर सोरेन की मौत लैंडमाइंस विस्फोट के दौरान हो गई. इसका एक साथी मजदूर विनोद हांसदा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज लद्दाख में चल रहा है. इस लैंडमाइंस हादसे में और भी मजदूर घायल हुए हैं.
स्पेशल ट्रेन से गए थे लद्दाख
लॉकडाउन के दौरान लद्दाख में काम कर रहे सभी मजदूर वापस अपने घर लौट आए थे. इस बीच भारत और चीन के बीच तनाव को देखते हुए सीमा पर सड़क निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया था. वहीं, सीमा सड़क संगठन ने संथाल परगना के मजदूरों को आमंत्रित किया और यहां से बड़ी संख्या में मजदूर स्पेशल ट्रेन से जिला प्रशासन और राज्य सरकार की देखरेख में लद्दाख भेजे गए थे.