साहिबगंज : मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान गुरुवार की रात हुए दो समुदायों के बीच का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि शुक्रवार को फिर बवाल हो गया. एक तरफ शांति समिति की बैठक चल रही थी तो दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र के कुलिपाड़ा मुहल्ले में दो पक्षों में किसी बात को लेकर पत्थरबाजी शुरू हो गई.
शरारती तत्वों की करतूत- एसपी
दरअसल, शुक्रवार शाम को कुछ शरारती तत्वों ने यह अफवाह फैलाई कि शहर के कुलिपाड़ा में दंगा हो गया है. ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. लोग इधर-उधर भागने लगे दुकानें बंद होने लगी और लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को मिली तो अधिकारियों को समझते ये देर न लगी कि ये मजह एक अफवाह है. इसके बाद पुलिस कप्तान ने अपने दल-बल के साथ पूरे शहर में भ्रमण किया. जिसमें यह पाया गया कि ये कुछ शरारती तत्वों की करतूत है इससे आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.