झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैंककर्मी से लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार

साहिबगंज की बरहड़वा पुलिस ने बंधन बैंककर्मी से हुए लूट मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेजा दिया जाएगा.

Bandhan bank worker robbery exposed
Bandhan bank worker robbery exposed

By

Published : Apr 18, 2022, 12:45 PM IST

साहिबगंज:बरहड़वा थाना क्षेत्र में हुए लूट मामले में बरहड़वा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लूट के एक हजार रुपए बरामद हुए. आरोपी ने अपने हिस्से की बाची राशि को खर्च कर दिया. एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि नुराई गांव स्थित भारत गैस गोदाम के बंधन बैंक कर्मी से लूट हुई थी. लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही बरहड़वा पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.

इसे भी पढ़ें:फरक्का के AXIS बैंक में 2 करोड़ रुपये लूटकांड मे साहिबगंज के तीन युवक गिरफ्तार

31 दिसंबर को हुई थी लूट:एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि बैंककर्मी से लूट की घटना 31 दिसंबर को हुई थी. पीड़ित बैंककर्मी महिला समूह से लोन चुकता करने के लिए साप्ताहिक किस्त का पैसा कलेक्ट कर के बैंक लौट रहा था. लौटने के क्रम में पीछा कर रहे अपराधियों ने भारत गैस गोदाम से लगभग 300 मीटर की दूरी पर हथियार के बल पर उससे 96 हजार रुपये और टैब लूट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details