साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गंगा नदी से एक वृद्धा महिला का शव बरामद (Dead Body Found In Ganga) किया गया. शव की शिनाख्त नगर पुलिस के द्वारा की गई. महिला की पहचान अर्जुन मिस्त्री की पत्नी बेचनी देवी के रूप में की गई है. महिला गुल्ली भट्टा की रहने वाली थी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. वहीं घटना को लेकर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोंगों द्वारा शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को परिजनों के सहयोग से गंगा नदी से निकाला गया.
इसे भी पढ़ें:रील बनाने की शौक ने ली दो युवकों की जान, गंगा नदी में डूबने से हुई मौत
पिछले दो दिनों से लापता:घटना के संबंध में अर्जुन मिस्त्री ने बताया कि बेचनी देवी बीते पिछले दो दिनों से लापता थी. वह अचानक घर से अचानक बिना कुछ कहे निकल गई थी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की थी. सभी रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई थी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था. गुरुवार की सुबह मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट के स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी मिली की गंगा नदी से पुलिस को एक वृद्धा का शव मिला है.
परिजनों ने किया पोस्टमार्टम से इंकार:अर्जुन मिस्त्री ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि वह मेरी पत्नी बेचनी देवी का शव है. जिसे नगर पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी. जिसे हम लोगों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया. पुलिस ने हमारे लिखित आवेदन को स्वीकार करते हुए शव को बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों के सौंप दिया गया.