सहिबगज: चौथे दिन भी एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल जारी है. पिछले चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर कर्मी कलमबद्ध हड़ताल पर बैठे हुए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि एनआरएचएम से जुड़ी सभी 9 प्रखंड के बीपीएम, एमपीडब्ल्यू, जिला स्तर पर डीपीएम, डाटा मैनेजर सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं. हमारी मांग है कि समान काम का समान वेतन मिले और दूसरी बात सरकार इस बार स्थायी करने का आश्वासन दे, वरना हम हड़ताल जारी रखेंगे.
उनका कहना कि जिला में चल रहे सभी योजनाओं को गांवों और पहाड़ों पर भी जाकर योजना के विषय में बताते हैं. मलेरिया, डेंगू, डीटीटी का छिड़काव या जिला स्तर पर जिला स्तर पर चल रही योजना का देखरेख जिला प्रोग्राम मैनेजर हो, डाटा मैनेजर की बात हो या अन्य विभाग से जुड़ी दर्जनों सवास्थ्य कर्मी से काम प्रभावित है. फिर भी सरकार कुम्भकर्णी नींद से नही जग रही है.