साबिगंज: जिले में एनआरएचएम कर्मीयों ने समान काम के लिए समान वेतन और स्थायीकरण को लेकर धरना जारी है. इनका कहना है कि अगर इनकी मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया तो ये आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
स्वस्थ्य कर्मियों का कहना है कि पिछले10 सालों से एनआरएचएम से बहाल होकर झारखंड सरकार से जुड़े हुए हैं और लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन सरकार स्थायीकरण के बारे में नहीं सोच रही है. समान काम के लिए समान वेतन को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है.