झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज मालवाहक जहाज हादसाः गंगा नदी में NDRF का रेस्क्यू अभियान जारी, अब तक निकाले गए दो शव - मालवाहक जहाज

साहिबगंज में एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान रविवार को भी जारी रहा. हासदे के तीसरे दिन एक और शव मिला. इससे अब तक एनडीआरएफ को दो शव निकालने में सफलता मिली है.

NDRF rescue operation
गंगा नदी में एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी

By

Published : Mar 27, 2022, 9:08 PM IST

साहिबगंज: अंतरराज्यीय फेरी सेवा के तहत चलने वाली मालवाहक जहाज गुरुवार की रात साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा नदी में हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे के बाद आनन-फानन में देवघर और बिहार के सुपौल से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जो लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हादसे के तीसरे दिन एक शव और मिला है. इससे अब तक एनडीआरएफ को दो शव निकालने में सफलता मिली है.

यह भी पढ़ेंःगंगा हादसे के 24 घंटे बाद नदी से निकाला गया युवक का शव, NDRF लगातार कर चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन

मालवाहक जहाज पर लदे 8 से अधिक हाइवा को बाहर निकाला गया है. इस हाइवा पर पत्थर लदा है. हालांकि, यह पत्थर वैध या अवैध है इसके बारे में पता नहीं चल सका है. यह किसका पत्थर है, इसकी जांच की जा रही है. साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की ओर से डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. इस टीम में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार कुमार गर्ग और डीएमओ विभूति कुमार शामिल हैं. इस टीम को 3 दिनों के भीतर गंगा हादसे का जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना है. उपायुक्त ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

गुरुवार की जहाज पर लोड स्टोन लदे ट्रक को झारखंड से बिहार ले जाया जा रहा था. इसी दौरान जहाज का बैलेंस बिगड़ गया. जिससे एक ट्रक का टायर फट गया इसके कारण इस ट्रक के साथ 5 अन्य ट्रक भी नदी में गिर गए. इस हादसे की जानकारी जैसे ही मिली राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. राज्य सरकार के निर्देश पर मामले की जांच के लिए अपर समाहर्ता के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details