साहिबगंज: जिला में MPW ने केजला एप्प का विरोध किया, उन्होंने कहा पहले सर्विस फेसिलिटी दिया जाए फिर काम करेंगे. MPW ने साहिबगंज सीएस से मिल कर रिचार्ज और टैब देने की मांग की. जिला भर के एमपीडब्ल्यू ने केजला एप्प का विरोध किया और अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए सिविल सर्जन से मिलने पहुंचे. सभी ने अपने आर्थिक स्थिति से अवगत कराया.
MPW ने केजला एप्प का किया विरोध, CS से मिल सुनाई अपनी समस्या
साहिबगंज में MPW ने केजला एप्प का विरोध किया, सभी ने साहिबगंज सीएस से मिल कर रिचार्ज और टैब देने की मांग की. उन्होंने कहा जब तक इस एप्प का प्रयोग करने के लिए हमें टैब और रिचार्ज नहीं मिल जाता तब तक हम मैनुअल तरीके से रिपोर्टिंग करेंगे.
MPW
ये भी देखें-लोहरदगाः चप्पल-जूते की गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी
वहीं ,सिविल सर्जन ने कहा कि MPW के समस्या से अवगत हुआ हूं. फिलहाल काम प्रभावित ना हो इसके लिए सभी के मोबाइल में रिचार्ज पैक डलवा देता हूं और बाद में विभागीय पत्राचार कर इन लोगों को टैब देने का अनुरोध करूंगा. एमपीडब्ल्यू ग्राउंड जीरो से काम कर विभाग को रिपोर्टिंग करता है. इनके समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि यह सुविधा अनुसार काम में गति ला सकें.