झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में फिर हुई मॉब लिंचिंग, भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर की हत्या

साहिबगंज में एक बुजुर्ग व्यक्ति मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया, एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह पर ग्रामीणों ने कानून हाथ में लिया.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

By

Published : Sep 18, 2019, 6:52 PM IST

साहिबगंज: साहिबगंज में एक बुजुर्ग व्यक्ति मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया. ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने उस पर डंडे, लात और घुसों की बरसात कर दी. जिससे उस व्यक्ति की जान चली गई. ये मामला मिर्जा चौकी थाना अंतर्गत कुची पहाड़ का है.

जानकारी देते एसपी

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर को एक बुजुर्ग की ग्रामीणों द्वारा पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया. एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. एसपी के अनुसार बच्चा ग्रामीणों में अफवाह फैली की बुजुर्ग बच्चा चोरी करने के लिए आया है. जिसके बाद भीड़ इतनी उग्र हो गई कि उन्होंने कानून अपने हाथ में लेकर बुजुर्ग की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें-दुमका में राष्ट्रीय बांस मेला का आयोजन, कई देशों के उद्यमियों ने लिया भाग

भिखारी था बुजुर्ग
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्गो को अपने कब्जे में लिया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी ने कहा कि काफी छानबीन करने के बाद पता चला कि बुजुर्ग एक भिखारी है जो रोजाना गांव में जाकर भीख मांगता था, लेकिन बच्चा चोरी की अफवाह के बाद ग्रामीणों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

बहकावे में न आने की अपील
एसपी एचपी जनार्धनन ने कहा कि बच्चा चोरी मामले में इस बुजुर्ग के हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस मामले में काफी गहराई से जांच कर रही है जो भी होंगे उन पर सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने ग्रामीणों को बच्चा चोरी की अफवाह पर सलाह देते हुए कहा कि बच्चा चोरी एक महज अफवाह है किसी के बहकावे में नहीं आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details