झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED के सामने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की थी पेशी, पहुंच गए अस्पताल

सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें मंगलवार को ईडी के सामने पेश होने था. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वो पेश नहीं हो पाए.

MLA representative Pankaj Mishra
MLA representative Pankaj Mishra

By

Published : Jul 12, 2022, 8:16 PM IST

साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मंगलवार को ईडी के सामने पेशी थी. लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने पैंक्रियाज में संक्रमण होने की बात कही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंंकज मिश्रा को रांची में ईडी के सामने पेश होना था. लेकिन पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि उनके पैंक्रियाज संक्रमण होने के लक्षण हैं. साथ ही कहा गया है कि अगर जल्द उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पिछले दिन हो उत्तराखंड अपना इलाज कराने के लिए गए थे. जहां से ईडी की टीम ने उठाकर 12 घंटे तक पूछताछ के लिए अपने कस्टडी में रखा था. उसके बाद छोड़ दिया गया था. पंकज मिश्रा दिल्ली से कोलकाता होते हुए बरहेट पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया था. इस मौके पर पंकज मिश्रा ने कहा था कि मीडिया गलत भ्रामक खबर चला रही है कि उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली थी और मीडिया को भी धमकी दे डाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details