झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Sahibganj: साहिबगंज में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, राजमहल थाना में मामला दर्ज - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में कमी नहीं आ रही है. जिले में एक बार फिर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. ताजा मामला राजमहल थाना क्षेत्र का है. अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है. हालांकि मामले में पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Minor Girl Raped In Sahibganj
Sadar Hospital Sahibganj

By

Published : Jan 30, 2023, 8:00 PM IST

साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने मामले को लेकर राजमहल थाना में आवेदन दिया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सोमवार को लड़की का मेडिकल जांच साहिबगंज अस्पताल में कराया गया. वहीं मामले में लड़की की शिकायत पर पुलिस कुछ युवकों को हिरासस में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं-Sahibganj Police Reveal Murder Case: दुष्कर्म की कोशिश में विफल रहने पर अपराधियों ने की थी महिला की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

लड़की को खेत में ले जाकर किया दुष्कर्मःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात नाबालिग लड़की शौच के लिए घर से बाहर खेत की ओर गई थी. इस दौरान कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरन उठाकर एक खेत में ले गए. इस दौरान एक युवक लड़की के साथ दुष्कर्म करने लगा. किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर कुछ लोग जुटने लगे. अपने को घिरता देख कर सभी आरोपी लड़की को छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए.

कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछः इसके बाद लड़की ने घर जाकर आपबीती बतायी. परिजनों ने सारी जानकारी लेने के बाद रविवार की रात में ही थाने को मामले की सूचना दी. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया. युवकों से थाने में पूछताछ की जा रही है. वहीं सूत्रों की मानें तो रविवार की शाम कुछ युवक सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकले थे. इसी क्रम में कुछ युवकों ने नशा कर लिया था. विसर्जन के बाद लौटने के क्रम में सड़क किनारे किशोरी को देखकर उसे अपने साथ उठाकर ले गए.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: इस संबंध में राजमहल एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी ने बताया कि कुछ युवकों ने जबरन उठाया था. उनमें से एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है. शोर मचाने पर सभी युवक किशोरी को छोड़कर भाग गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details