झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसा मेडिकल छात्र गुणेंद्र कुमार पहुंचा साहिबगंज, बेटे से मिलकर मां हुई भावुक - Medical student trapped in Ukraine

यूक्रेन में फंसा साहिबगंज का छात्र गुणेंद्र कुमार अपने घर पहुंच गया. यूक्रेन में जिले के 6 छात्र फंसे हुए थे. जिनमें से तीन की सुरक्षित घर वापसी हो चुकी है.

gunendra kumar reached sahibganj
साहिबगंज पहुंचा गुणेंद्र कुमार

By

Published : Mar 6, 2022, 9:44 AM IST

साहिबगंज: ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का सिलसिला जारी है. अब तक देश के कई छात्रों को इस ऑपरेशन के तहत अपने घर आने में सफलता मिली है. मेडिकल की पढ़ाई करने गए साहिबगंज का गुणेंद्र कुमार भी यूक्रेन से अपने घर पहुंच गए हैं.

ये भी पढे़ं- यूक्रेन में फंसे साहिबगंज के 6 छात्र, वतन वापसी की लगाई गुहार

बेटे से मिलकर भावुक हुई मां:गुणेंद्र कुमार के साहिबगंज स्टेशन पर उतरते ही उनकी मां भावुक हो गई. बेटे को सकुशल देखकर मां के जहां आंसू नहीं रूक रहे थे. वहीं परिजनों में खुशी का माहौल था. मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिला के रहने वाले गुणेंद्र कुमार 2018 में मेडिकल की तैयारी करने यूक्रेन गए हुए थे. रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्द में गुणेद्र के साथ जिला के कई और छात्र फंस गए हैं. गुणेंद्र की मां ने सभी के सकुशल वापसी की कामना की है.

यूक्रेन में फंसे थे साहिबगंज के 6 छात्र

रूस-यूक्रेन युद्ध में साहिबगंज के 6 छात्र फंस गए थे. जिसके बाद सभी छात्रों के परिजनों ने सकुशल घर वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई थी. अब ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है. इस अभियान के बाद से अब तक जिले के तीन छात्र अपने घर पहुंच गए है.

छात्रों का विधायक अनंत ओझा ने किया स्वागत

रांची में विधायक अनंत ओझा ने किया स्वागत:शुक्रवार को फ्लाइट से गुणेंद्र कुमार समेत तीनों छात्र दिल्ली से रांची पहुंचे थे. जहां उनका स्वागत राजमहल विधायक अनंत ओझा ने माला पहनाकर किया. इसके बाद सभी वनांचल एक्सप्रेस में सवार होकर रविवार (6 मार्च) को अपने गृहनगर साहिबगंज पहुंचे. जहां उनके परिजनों ने स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details