झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: पुलिस प्रशासन पर कोरोना का साया, एहतियात और इम्यूनिटी बढ़ाने पर दिया जा रहा जोर - साहिबगंज पुलिस प्रशासन में कोरोना का खतरा

साहिबगंज में कई पुलिस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में पुलिस की कमी हो गई है. इसको लेकर एसडीपीओ ने कहा कि सभी जवानों के इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खान-पान को सुसज्जित तरीके से खाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि कोरोना का असर न पड़े.

Many police corona positive in Sahibganj
पुलिस प्रशासन पर कोरोना का साया

By

Published : Aug 13, 2020, 7:33 PM IST

साहिबगंज: जिले में कोरोना मरीज की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. जिलेवासियों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी अब इससे अछूते नहीं हैं. कैदी या आम लोगों के संपर्क में आने से कोरोना वॉरियर्स भी पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसी स्थिति में जिले में पुलिस की कमी हो गई है.

देखिए पूरी खबर

इसको लेकर सदर एसडीपीओ ने कहा कि ये चिंता का विषय है. इन लोगों से बराबर संपर्क रखा जा रहा है. सभी जवानों से एहतियात बरतने को कहा गया है फिर भी कही न कही चूक हो जा रही है. किसी दिन अपराधी को पकड़ा जाता है तो हमारे सिपाही अपराधी को पकड़ कर रखते हैं और नजदीक भी रहते हैं ताकि भाग न जाए. ऐसी स्थिति में यदि अपराधी पॉजिटिव निकला तो हमारे जवान भी ग्रसित हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:सरकारी सहायता पर आदिवासी छात्रों को मिलेगा विदेशों में पढ़ने का मौका, नई योजना की हो रही तैयारी

एसडीपीओ ने कहा कि सभी जवानों के इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खान-पान को सुसज्जित तरीके से खाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि कोरोना का असर न पड़े. उम्मीद है जल्द ही जवान का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आएगा और एक बार फिर से मजबूती के साथ काम पर लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details