झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज रेलखंड में नन इंटरलॉकिंगः कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

साहिबगंज रेलखंड में नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस वजह से कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं तो कइयों के रूट (trains canceled due to non interlocking work) बदले गए हैं. इधर रेल परिचालन बाधित होने से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं.

Many passengers trains canceled due to non interlocking work in Sahibganj railway section
साहिबगंज

By

Published : Sep 25, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 11:23 AM IST

साहिबगंज: जिला रेलखंड (Sahibganj railway section) पर रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम तो हो गया लेकिन यार्ड का काम नहीं होने से ट्रेन को ट्रैक बदलवाने में परेशानी होती थी. इस यार्ड में अभी तक पुरानी तरीके से रेलवे ट्रैक बिछा हुआ था. नन इंटरलॉकिंग के काम में तीन डिपार्टमेंट के लोग लगे हुए हैं. पहला ओएची बिजली का काम देख रहा है, दूसरा सिग्नल डिपार्टमेंट और पीडब्लूआई लाइन के ठेकेदार के लोग एक साथ काम कर रहे है. रविवार देर रात तक काम पश्चिमी रेलवे फाटक पर काम चलेगा. इसको लेकर फाटक पूरी तरह से बंद रखा गया है. ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा के तौर पर रेल पुलिस की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें- कुड़मी आंदोलन के कारण रेलवे को हो रहा भारी नुकसान, अब तक 400 ट्रेनें रद्द, एक लाख से ज्यादे यात्री परेशान

साहिबगंज रेलखंड में नन इंटरलॉकिंग का काम (non interlocking work in Sahibganj) चलने से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तो कुछ ट्रेनों को रुट बदलकर चलाया जा रहा (trains canceled due to non interlocking work) है, ऐसी स्थिति में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिनभर लोग पूछताछ केंद्र पर ट्रेन की जानकारी लेते नजर आए. हालांकि पहले से लोगों को इस नन इंटरलॉकिंग को लेकर जानकारी मीडिया के माध्यम से मिल गई थी तो लोगों की भीड़ में कमी नहीं आई. छात्रों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. बरहड़वा, पीरपैंती और पटना जाने के लिए छात्रों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

देखें पूरी खबर

छात्र विकास ने बताया कि वो दानापुर इंटरसिटी पकड़ने के लिए आए थे, यहां मालूम चला कि यह ट्रेन रद्द हो और ये पीरपैंती तक ही जाती है. जाना जरुरी था लेकिन जबतक ट्रेन पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाती है तब तक इंतजार (passengers upset due to trains canceled) करना पड़ेगा. साहिबगंज परिवहन विभाग से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आए थे. करीब 12 बजे से ट्रेन का इंतजार कर रहे है. पूछताछ में मालूम चला कि शाम को एक पैसेंजर ट्रेन बरहड़वा जाएगी. दिनभर समय बर्बादी के साथ थकावट महसूस हो रही है. बरहड़वा से करीब बीस से अधिक छात्र कालेज में क्लास करने के बाद स्टेशन में इंतजार कर रहे है.

स्टेशन पर परेशान यात्री



साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार से छह दिनों तक नन इंटरलॉकिंग (एनआई) का काम शुरु हो चुका है. इस कारण साहिबगंज रेलखंड से होकर चलने वाले कई ट्रेनों रद्द की गई हैं. साथ ही तीन ट्रेनों के रूट भी बदलकर चलाई जा रही है, जिसको लेकर पूर्वी रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी किया (Many passengers trains canceled) है. रद्द किए गए ट्रेनों में ज्यादातर पैसेंजर्स हैं जबकि लंबी दूरी की ट्रेनें जिसमें ब्रह्मपुत्र मेल 23 से 26 सितंबर तक, हावड़ा-गया एक्सप्रेस व हावड़ा-जयनगर 23 से 27 सितंबर तक बदले रूट से चलेगी. साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को पीरपैंती स्टेशन तक चलेगी. वहीं साहिबगंज-मालदा टाउन पैसेंजर को सकरीगली स्टेशन तक ही चलाई जाएगी. पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने के कारण साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, तीनपहाड़, बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है.

साहिबगंज रेलखंड पर नन इंटरलॉकिंग का काम


ये ट्रेनें रद्द रहेंगीः 03431/32 साहिबगंज-जमालपुर मेमू, 03433/34 जमालपुर-किऊल मेमू, 03037/38 साहिबगंज-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, 03407/08 रामपुरहाट-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन, 03091/92 अजीमगंज-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, 05405/06 साहिबगंज रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, 05407 रामपुरहाट-गया स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, 05404 जमालपुर-गया स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, 05408 जमालपुर-रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, रद्द किए गए हैं.

इन ट्रेनों का रूट बदलेगाः 23 से 26 सितंबर तक ब्रह्मपुत्र मेल-जमालपुर मुंगेर और कटिहार होकर चलेगी. 23 से 27 सितंबर तक हावड़ा-गया एक्सप्रेस आसनसोल झाझा व किऊल होकर जाएगी. 23 से 27 सितंबर तक हावड़ा-जयनगर पैसेंजर रामपुरहाट दुमका व भागलपुर होकर जाएगी.

Last Updated : Sep 25, 2022, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details