झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी ने दर्ज कराया हत्या का मामला, पूर्णिया में जिंदा मिला पति

संपत्ति का बंटवारा नहीं करना पड़े इसके लिए साहिबगंज में एक शख्स ने अपनी ही मौत की साजिश रच डाली. हालांकि पुलिस ने उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया. अब वो शख्स हवालात में है.

man plotted his own death in Sahibganj
man plotted his own death in Sahibganj

By

Published : Jul 20, 2022, 8:21 PM IST

साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र की पूर्वी प्राणपुर पंचायत के भगत टोला निवासी सफीकुल शेख को मंगलवार की रात पुलिस ने पूर्णिया से बरामद कर लिया. उसने साजिश के तहत अपनी हत्या की अफवाह उड़ाई थी. सफीकुल शेख सोमवार की रात से अपने घर से गायब था. उसके घर और बिछावन पर खून के निशान मिले थे. चाकू भी मिला था. इस आधार पर गांव में उसकी हत्या की अफवाह फैल गयी. पत्नी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.



प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बाद पुलिस रेस हो गयी थी. पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया. इसी में से एक टीम ने पूर्णिया में छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया. इससे पूर्व उसकी मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था. सफीकुल शेख मूल रूप से प्राणपुर बोराक हाजी टोला का निवासी है. उसके पिता निजामुद्दीन शेख की कुछ माह पूर्व मृत्यु हो गई थी. सफीकुल शेख के तीन भाई अफजल शेख, सुखीत शेख और सईद शेख बोराक हाजी टोला में ही रहते हैं. सफीकुल शेख वर्तमान में भगतटोला में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है. छोटा भाई सईद शेख मुंबई में है. घटना के दिन उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी.

बताया जा रहा है कि उसके पिता ने मोटी रकम सफीकुल के पास रखी थी. इस बात की जानकारी भाइयों को थी. पिता की मौत के बाद सभी भाई हिस्सा मांग रहे थे. सफीकुल शेख पिता के पैसे का बंटवारा नहीं करना चाहता था. इसलिए एक साजिश के तहत अपनी ही हत्या का नाटक कर डाला. पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब सफीकुल शेख के मोबाइल नंबर पर कॉल डिटेल को खंगाला गया. उसके फोन डिटेल पर एक टाटा मैजिक चालक को इंग्लिश चौक से पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया. चालक ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे फोन कर नासघाट पुल के रास्ते अकुनबन्ना गांव बुलाया और उसके मैजिक पर सवार होकर फरक्का गया. पुलिस ने सफीकुल शेख की पत्नी के बयान पर मंगलवार को ही हत्या का मामला दर्ज कर लिया था.


राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने पीसी कर पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला पिता की मौत के बाद पैसे के बंटवारे को लेकर हुआ है. सफीकुल अंसारी भाई को हिस्सा नहीं देना चाहता था. जिसको लेकर उसने अपनी हत्या की साजिश रची है. मामला दर्ज करते हुए सफीकुल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details